नए लोग शेयर बाजार में निवेश कैसे करें New people how to invest in stock market
1.-शेयर बाजार कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं है जो रातों-रात आपको करोड़पति बना दे बाजार को आप जितना समय दोगे उतना ही ज्यादा पैसा बना पाओगे कोई भी शेयर में पैसा लगाने से पहले आपको उसके बारे में डीपली रिसर्च करना चाहिए जैसे उस कंपनी के मैनेजमेंट कंपनी का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट और इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन कॉन्फ्रेंस कॉल आदि|
2.-शेयर बाजार में आप जितनी जल्दी शुरुआत करोगे उतना ज्यादा फायदा ले पाओगे जितनी ज्यादा कम एज में शुरू करोगे उतना ही ज्यादा रिस्क उठा सकते हो आपको 5000 का 50,000 बनाने का उद्देश्य रखना चाहिए पर इसका मतलब यह नहीं है कि किसी भी स्टॉक में पैसा लगा दो आपको ऐसे स्टॉक में पैसा लगाना चाहिए जो आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन दिखा सके और एक बात का हमेशा ध्यान रखें उतना ही पैसा लगाएं जितना कि आप खोने पर ज्यादा दुखी ना हो अपने सेविंग का 10 प्रतिशत स्टॉक में लगा सकते हैं|
3.-कैसे पता करें कोई स्टॉक तेजी से ग्रो करेगा-ऐसा स्टॉक देखना चाहिए जो किसी को पसंद ना आ रहा हो और कोई भी व्यक्ति उसमें अपना पैसा नहीं डालना चाहता है पर ऐसा भी नहीं है कि हर किसी स्टॉक में आप पैसा डाल दो आपको उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करके पता करना चाहिए उसके बिजनेस मॉडल को अच्छे से समझना चाहिए फिर उसमें अपना पैसा डालें।
4.-ऐसी कंपनी देखें जिसमें अभी-अभी कुछ बुरा हुआ हो और लोगों का नुकसान हुआ हो जिससे उसके स्टॉक प्राइस में गिरावट आई हो और उस गिरावट का फायदा उठा सकें पर हमेशा ध्यान रखें वह प्रॉब्लम कुछ समय के लिए हो तो बहुत अच्छा रहता है ज्यादा लंबे समय वाली प्रॉब्लम आपको प्रॉब्लम दे सकती है।
5.- एक बात हमेशा याद रखें शेयर बाजार में उन्हीं का पैसा बना है जिसने धैर्य से और अच्छी रिसर्च के साथ अपना पैसा निवेश किया हो बाजार में आप जितनी ज्यादा मेहनत रिसर्च और स्टॉक की वैल्यू को पता करने मैं करोगे उतना ही ज्यादा पैसा आप अपने लिए बना पाओगे निवेश की दुनिया में आपको अपना नाम कमाना है तो रिसर्च पर अच्छी पकड़ बनानी पड़ेगी इसके लिए सबसे पहले आपको रिच डैड एंड पुअर डैड पुस्तक पढ़नी चाहिए और उसके बाद द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर शेयर बाजार की बाइबिल मानी जाने वाली पुस्तक है इसको भी आप जरूर पढ़ें।