How to use money properlyपैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

आइए देखते हैं इन 6 स्टेप में आप कैसे पैसा बचाकर पैसा बना सकते हैं 
1-आपको आपके अकाउंट में इतना पैसा सेव करके रखना चाहिए कि आप 6 महीने तक कुछ भी ना करें तब भी आपका घर आराम से चल सके मान लें आपके महीने का खर्च ₹25000 है तो आपको आपके अकाउंट में आपको डेढ़ लाख रुपए सेव करके रखना चाहिए|

2 लोन-लोन दो तरह के होते हैं पहला बुरे लोन दूसरा अच्छे लोनरेल उनमें वह लोन आते हैं जिसमें आपको हाई इंटरेस्ट पर करना पड़ता है और बुरे लोन को सबसे पहले खत्म करना चाहिए अच्छे लोन वह होते हैं जो आपको कम इंटरेस्ट चार्ज करते हैं होम लोन बेहतर लोन होते हैं जिसमें कम इंटरेस्ट लगता है आप पैसा तभी बचा सकते हैं जब इन लोन को पूरी तरह से खत्म कर देते हैं|

3-इंश्योरेंस- की इंश्योरेंस को जितना सिंपल रख सकते हैं उतना सिंपल रखिए वैसे इंश्योरेंस को बिल्कुल सिंपल ही रखना चाहिए जैसे पहला लाइफ इंश्योरेंस और दूसरा हेल्थ इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस भी सिर्फ घर के उस मेंबर का लेना चाहिए जो घर की जीविका चलाता है जिसके बिना घर का खर्चा नहीं चल सकता उसको लाइफ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए और हेल्थ इंश्योरेंस पूरी फैमिली कल ले सकते हैं अब हेल्थ इंश्योरेंस भी कितने का ले जैसे कि यदि आपकी फैमिली में ज्यादा मेंबर हैं तो आप कम से कम हर एक का 2-2 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं

4-इन्वेस्टमेंट प्लान- (1) इक्विटी- इक्विटी में स्टॉक और म्यूच्यूअल फंड आते हैं यदि आपकी उम्र कम है तो आपको में स्टॉक में  इन्वेस्ट करना चाहिए और यदि आपकी उम्र ज्यादा है से ऊपर तो आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए स्टॉक में भी आपको आपकी आय का 10 प्रतिशत स्टॉक में निवेश करना चाहिए|
2) गोल्ड-यदि आपको गोल्ड में इन्वेस्ट करना है तो गोल्ड में इन्वेस्ट करने का सही तरीका सॉवरेन गोल्ड बांड होता है आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहिए

5- टैक्स प्लान-यदि आपकी आय ₹600000 से कम है तो आपको ज्यादा टैक्स सेविंग प्लान की जरूरत नहीं पड़ती है यदि आपकी आय ₹600000 से ज्यादा है तो आप 80c का यूज़ कर सकते हैं

6- रिटायरमेंट प्लैनिंग-रिटायरमेंट प्लानिंग आप आपके हिसाब से करें तो बेहतर रहता है फिर भी हम आपको एक एग्जांपल से समझा देते हैं मान लीजिए आप को रिटायर होने में 15 साल बच्चे हैं तो आपको अपना पैसा एनपीएस में निवेश करें इतना पैसा निवेश करना है कि आपको ₹55000 हर महीने मिल सके अब आप कितना हेल्प एनपीएस ले यह कैसे पता कर सकते हैं आप गूगल पर जाकर एसआईपी कैलकुलेटर मैं चेक कर सकते हैं|

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेयर मार्केट क्या है what is share market in Hindi

नए लोग शेयर बाजार में निवेश कैसे करें New people how to invest in stock market