शेयर मार्केट क्या है what is share market in Hindi
शेयर मार्केट क्या है what is share market in Hindi
आप कैसे शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं और शेयर मार्केट क्या है। यह जानेंगे शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट जहां हम दूसरी कंपनियों के शेयर को खरीदकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं शेयर कंपनी द्वारा जारी किए जाते हैं। शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनियां रजिस्टर होती जहां पर कंपनियों के शेयर बेचे तथा खरीदे जाते हैं यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के उस हिस्से के मालिक बन जाते हैं।
आप जितने पैसे लगाएंगे उस प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हो आप के हिस्सेदार बनने के बाद अगर भविष्य में कंपनी को मुनाफा होगा तो आपको आपके पैसे से दुगना पैसा मिलेगा और यदि कंपनी को घाटा होगा तो आपको भी नुकसान होगा शेयर मार्केट में पैसे कमाना बहुत आसान है लेकिन आपको रिस्क लेना पड़ेगा क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव होते रहते हैं ।
शेयर क्या होते हैं what is share in Hindi
शेयर कंपनी द्वारा व्यापार में लगाई गई पूंजी का एक हिस्सा होता है जो कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। शेयर कंपनी के पूंजी के आधार पर जारी किए जाते हैं जैसे किसी कंपनी की पूंजी 100000 रुपए हैं और वह 10 रूपए के 10000 शेयर जारी करती है तो उस ₹10 के एक हिस्से को शेयर बोलेंगे ।
भारत के दो मुख्य शेयर बाजार हैं राष्ट्रीय शेयर बाजार. ( NSE) NATIONAL STOCK EXCHANGE और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) BOMBAY STOCK EXCHANGE
NSE तथा BSE में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदें तथा बेचे जाते हैं इन्हीं मार्केट में bond तथा mutual फंड का व्यापार होता है।
कम्पनी BSE/NSE मैं कैसे लिस्टेड होती
शेयर मार्केट में शामिल होने के लिए कंपनी को शेयर बाजार सेेेेेेेेे लिखित समझौता करना पड़ता है तथा SEBI के पास जरूरी दस्तावेज जमा करना होता है SEBI के जांच में दस्तावेज सही होने पर कंपनी BSE/NSE में लिस्टेड हो जाती है।
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें How to invest in share market in Hindi
शेयर मार्केट में निवेश करने केेेे लिए आपको एक डिमैट अकाउंट खोलना होगा उस अकाउंट को आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसे ट्रांसफर करनेेे के बाद आप ब्रोकर को ऑर्डर देकर शेयर खरीद सकते हैं और निवेश कर सकते हैं।
शेयर खरीदने का मतलब क्या है
शेयर खरीदनेेेेेे मतलब यह है कि आप BSE/NSE में रजिस्ट्रेट किसी कंपनी केेेे शेयर खरीदते हैं। तो आप कंपनी केेेे हिस्सेदार बन जातेे आप उस हिस्से तथा उन शेयर के मालिक बन जाते हैं और आप जब चाहे उन्है बेच सकते हैं।
शेयर बाजार में शेयर कब खरीदे
अब आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो गई होगी कि शेयर मार्केट क्या होता है शेयर खरीदने के लिए सबसे पहलेे आपको उसके बारे मे जानना जरूरी है कि किस कंपनी के शेयर ऊपर जाएंगे किस कंपनी में आपको निवेश करने सेे फायदा होगा आपको सभी जानकारी होनी चाहिए कि किस कंपनी के शेयर बढ़ रहे हैं। और किस कंपनी के शेयर गिरने की संभावना है यह बहुत रिस्की होता है आप पहले कम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं और शेयर मार्केट को समझ सकते हैं जिससे आपका नॉलेज बढ़ेगा और बाद मेंं आप अपना निवेश बढ़ा सकते हैं।
शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव क्यों आते हैं
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं क्योंकि समय-समय पर कंपनी के कार्य में परिवर्तन होता रहता है जैसे किसी कंपनी के शेयर ऊपर लेकिन किसी कारण उस कंपनी का कार्य रुक जाता है। तो उसकी मार्केट वैल्यू नीचे चली जाती है उसका कामकाज कम हो जाता है। कंपनी के कारोबार के आधार पर ही उसका मूल्यांकन होता है मूल्यांकन के आधार पर ही कंपनी के शेयर की कीमत ऊपर नीचे होती हैं जिसके कारण मार्केट में उतार-चढ़ाव आते हैं।
निफ्टी क्या है what is nfity in Hindi
अपने निफ्टी शब्द सुना ही होगा यह होता क्या है जान लेते हैं निफ्टी का पूरा नाम National stock exchange FIFTY है। निफ्टी नेशनल स्टाक एक्सचेंज में लिस्टेड 50 प्रमुख बड़ी कंपनियों के शेयर का सूचकांक होता है निफ्टी मेंं केवल उन्हीं 50 कंपनियों के शेयरों को देखा जा सकता है। जो उसमें लिस्टेेड हैं निफ़्टी से हमें कंपनी के मार्केट वैल्यू के बारे में पता बारे में पता चलता है कंपनी केे अच्छे काम का असर उसके शेयर के भाव पर पड़ता है।
शेयर मार्केट डाउन क्यों होता है
जैसे कि आप जानते हैं किसी विपत्ति का संकट के कारण कार्य रुक जाता हैै या कंपनियों को अधिक नुकसाान की संभावना बढ़ जाती है। इससे शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति आ जाती है जिससे कंपनियां short-term earnings के लिए अपने शेयर को बहुत ही कम दाम में बेच देती हैं जिससे मार्केट डाउन होने की स्थिति बन जाती है।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं
शेयर मार्केट मैं पैसेेेे लगाने के लिए आपको शेयर मार्केेेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए शेयर में पैसे लगानेेेेे के लिए आप ब्रोकर्स से भी संपर्क कर जानकारी ले सकते है। वह आपको मार्केेेट की जानकारी की मार्केेेेट में क्या चल रहा है किस कंपनी के शेयर आपको खरीदने चाहिए जिससे आपको अधिक प्रॉफिट होगा। आप उसको ऑर्डर देकर भी शेयर कर सकते हैं इसके लिए आपके पास डिमैट अकाउंट होना चाहिए जो कि आपके सेविंग बैंक अकाउंट से लिंक हो।
आपने जान लिया कि शेयर मार्केट क्या होता है ; शेयर कैसे खरीदें, कब खरीदे ,निफ्टी क्या है,. शेयर मार्केट डाउन क्यों होता है ,
अब ऐसे कुछ शेयर मार्केट के विषय में TIPS जो नए INVESTORS को जानना जरूरी
1. पहले सभी जानकारी ले फिर पसे लगाएं
यदि आप किसी फील्ड में पैसा इन्वेस्ट कर रहे है तो उसके बारे में आपको सभी जानकारी होनाा जरूरी उसे अच्छी तरह से जाने तभी आगे बढ़ शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको उसकी बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
2. मार्केट की साइट को फॉलो करें
आप शेयर मार्केट की साइट को फॉलो कर सकते हैं तथा इकोनॉमिक्स टाइम तथा शेयर मार्केट से संबंधित साइटों से मार्केट की जानकारी ले सकते हैं।
3. Companies analysis करें
आप जानते हैं आप कंपनी को एनालिसिस कर सकतेे हैं किस कंपनी के शेयर की कीमत मेंं बढ़ने की संभावना है किस कंपनी के शेयर खरीदनेेे से आपको प्रॉफिट होगा आप ब्रोकर की मदद भी ले सकते हैं।
4. मार्केट की पूरी बेसिक जानकारी रखें
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको मार्केट की पूरी जानकारी होनी चाहिए आप BSE/NSE की वेबसाइट भी follow कर सकते है।
5. अच्छी कंपनी के शेयर खरीदे
अच्छी कंपनी के शेयर खरीदें जिससे आपको प्रोफेट हो आपको हमेशा उन कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जिससे आप अच्छी तरह समझते हो और उसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतेे हो।
शेयर मार्केट की पूरी जानकारी
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह post ( शेयर मार्केट क्या है what is share market in Hindi) पसंद आई होगी ऐसे ही business ideas और business related post के लिए साइट को fellow karen आगे भी ऐसे पोस्ट के लिए साइट को फॉलो करें।
Thanks