तीन ऐसी वेबसाइट जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं how to earn money online
हेलो फ्रेंड्स आज हम कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में जानेंगे जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों इसमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ेगा इन वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप या एक अच्छा मोबाइल होना जरूरी है। आप इन वेबसाइट पर पार्ट टाइम फुल टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं। दोस्त इन वेबसाइट पर काम करने के लिए आप में कुछ skills होने चाहिए जैसे आप website डिजाइनिंग करते हो logo बना सकते हो या डाटा एंट्री , फोटो एडिटिंग, टाइपिंग work का काम कर पैसा कमा सकते हैं। आज मैं आपको ऐसे तीन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो इन वेबसाइट पर 100 परसेंट पेमेंट किया जाता है ।इन पर आपके साथ कोई fraud नहीं होगा कि आप से काम करा लिया और पैसे नहीं दिए इन वेबसाइट पर आपको 100 परसेंट पेमेंट दिया जाता है शायद आप इन वेबसाइट के बारे में पहले से भी जानते होंगे।
1. Freelancer
Freelancer एक बहुत ही बड़ी वेबसाइट इस वेबसाइट पर आप आसानी से पैसेे कमा सकते है। इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी आप वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल आसानी सेे बना सकते है। इस वेबसाइट पर दो तरह केेे लोग काम करते हैं एक वो जो काम दूसरों से करवाते हैं और दूसरे जो उस काम को करते हैं इस वेबसाइट पर website designing, data entry, HTML, LOGO designing, typing जैसे और भी बहुत काम डालते हैं। इस पर हर सेकंड पर बहुत काम आते हैं आप इन वेबसाइट पर दूसरे देशों का काम भी कर सकतेे हैं जैसे America,Australia,UK और भी बहुत सेेे देशों के काम आतेे हैं और पैसा भी अधिक मिलता है और दूसरे देश का काम करने के लिए आपको इंग्लिश आनी जरूरी है दोस्तोंं Freelancer से पैसे कमानेे में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन जब आपकी प्रोफाइल पर रिव्यू अधिक हो जाएंगे तो आपको काम आसानी से मिलने लगेगा और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
2. Upwork
Upwork भी एक Freelancer जैसे ही वेबसाइट हैं जिस पर ऑनलाइन वर्क होता है आप इससे घर बैठे पैसेे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर website designing, data entry, HTML, LOGO designing, typing , product listing जैसे काम करके पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको Upwork पर अपनी प्रोफाइल बनाना होगा जो कि आप वेबसाइट पर जाकर आसानी से बनाा सकते Upwork बहुत ही अच्छा ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफॉर्म है जिससे आप घर बैठे full time/part time काम कर पैसे कमा सकते हैं आप इस पर data entry, typiny work भी कर सकते हैं।
3. fiverr.com
आप Freelancer और Upwork के बारे में जान चुके होंगे जो कि online working website है fiverr भी एक ऑनलाइन वर्क वेबसाइट जो same है इस पर भी आप ऑनलाइन वर्क कर घर बैठे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको fiverr की वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाना है इन वेबसाइट पर काम की कमी नहीं होती है क्योंकि इन वेबसाइट पर लगभग सभी देशों के यूजर रजिस्टर्डड होते है काम करने वालेेे भी और काम करवानेेे वाले भी बस आपके पास skills होने चाहिए जिससे कि आप वेबसाइट सेेेे काम लेकर पैसे कमा सको दोस्तों आपको काम लेना आना चाहिए कि आप जिस से काम ले रहे हैं उससे कैसे बात करना है कैसे आपको का मिलेगा यह सब आपको पता होनाा चाहिए ।
दोस्तों इन वेबसाइट से आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है। क्योंकि यहां पर यूजर बहुत होते हैं जो कि बहुत कम पैसे में काम कर देते हैं इसलिए आप भी शुरुआत में कम पैसे में काम कर अपनी प्रोफाइल को अच्छा बना सकते हैं। और बाद में प्रोफाइल सेट होने के बाद अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी और भी ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए और ऑनलाइन पैसे कमाने के आईडिया जानने के लिए साइट को फॉलो करें
Thank you